Tuesday 17 August 2021

What Are Your Contributions?

  We all have got the same life. And we all want to see only the good part of life. But what about the bad part? 
   Perfection is the sum of both right and wrong. So without worrying we should face the wrongs in life. What others do is not in our control but what matters is what I can contribute. If we are getting some students and we are guiding them then that is also a great contribution towards nation. Even if we are generously giving a smile to someone, it is also the best contribution to make someone happy. Being sympathetic to someone's grief by increasing self-compassion can also be a good contribution. Or raising one's courage is not less than any contribution. If your generosity is eternal, then people's attitude towards you will be higher than that of a harsh person.
  Don't make false promises. Making false promises makes you a bad version of yourself. It's easier to trust you if you're always fulfilling your commitments. And that makes you something good in itself. There can be no better religion than humanity. And as human beings we have to give our best. We should support everyone with the spirit of full cooperation.
     Let's make a promise today that you will not be jealous of anyone, will not harm anyone and will always think of something creative. This would also be a good collaboration.
             
                            Written By- Uttam Kumar

Wednesday 11 August 2021

If You Can..

    If you can laugh you will have many reasons to laugh. There is no measure of happiness that today, just a little work is done with happiness. The attainment may be small or big, but you are giving your best, are you not? Then the complete joy of that attainment should be natural. Laugh to the max. Laugh in such a way so that you can feel that the universe within you is feeling enriched with you.
    You are the best version of yourself. You are not a dummy actor. You are original. If you try to be like someone else or imitate them you will lose your originality. Be yourself. Yes you can and you can achieve any goal if you keep your originality. Action speaks better than words.
     Always try to maintain your originality in your works. Then you will never feel insecure. Because your originality will keep you away from fear. And you will enjoy what you do. If you can help, help others. Helping others makes you feel enrich, at least you have something to give to others. If you want love, you may not get love. But if you want to give love then no one can stop you.
   If you can, you can. No one can stop you. If you can share someone's grief, it will create a sense of belonging. Which will build a strong bridge between mutual relations. And will make you more lovely. 
    So always be your original version.

                                Written By:- Uttam Agrahari

Wednesday 4 August 2021

बेटियों का भी क्या वजूद

यह घटना ग्राम पोस्ट सेमरपहा जिला रायबरेली की है। अपने घर, अपनी ड्योणी, अपना आँगन किसको नही लुभाता। कौन चहता है कि ये सब कभी भी छूटे, शायद कोई नही लेकिन जहाँ  उद्देश्य ही केवल षड्यंत्र और अनेकों तरह से परेशान करना हो वहाँ  तो सरल व्यक्ति का टिकना असंभव हो जाता है।
  श्रीमती पार्वती जी जिनकी कि 5 बेटियाँ  हैं और कोई बेटा नही है। ये उनके संघर्ष की दास्तान है। पतिदेव सूर्यदीन गुप्ता जी का देहांत हो चुका होता है। वृद्ध माता जी को तो बस अब सिर्फ बेटियों का ही सहारा होता है।  और बार -2 आग्रह करने पर भी किसी बेटी के घर जाकर सेवा लेना उन्हे स्वीकार नही होता है। माताजी भी अपनी सभी पुत्रियों की आपसी सहमति से अपनी एक बेटी और दामाद को अपनी सेवा हे9तु रख लेती है। कुछ दिन बीतने के साथ ही अब परेशानियों का दौर सुरु हो जाता है। और आस पास के लोग तरह तरह से परेशान करना शुरू  कर देतें हैं। माता जी का मार्ग रोका जाता है, जिस रास्ते से हमेशा आना जाना होता था वो रास्ता बंद कर दिया जाता है और कारण पूछने पर पिंटू नामक व्यक्ति द्वारा अत्यंत तीव्र हमला हो जाता है। नशे मे धुत पिंटू माताजी पर लाठियों से कई वार कर देता है जिसमें कि उसका भाई देव कुमार उर्फ पूती व उसकी भाभी पूजा भी होती है। 
माताजी अपने ऊपर हुए इस एकाएक हमले से जख्मी हो जाती हैं और बेहोश हो जाती है। लेकिन अपराधी युवक पिंटू का हमला रुकता नही है अब भी वो बेसुध हुयी माताजी पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाता है। तभी एक दो युवक हिम्मत करके माताजी को उस घटनास्थल से किसी तरह निकालकर घर तक पहुंचाते हैं। घर पर माताजी को इस स्थिति में देखकर एक विलाप सुरु हो जाता है और बेटी जयश्री द्वारा निकटवर्ती हास्पिटल में माँ को भर्ती किया जाता है। तकरीबन डेढ़ दिन बाद माँ को होश आता है और इसी दरमियान माताजी की सभी बेटियां भी आ जाती हैं। और माँ को इस स्थिति में देखकर सबका धैर्य छूट जाता है। इस आक्रामक हुये हमले के पश्चात माताजी का पूरा शरीर साथ देना छोड़ देता है औेर मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार न्यूरो की ढेर सारी समस्याएं हो जाती हैं। माताजी अब पूर्ण रूप से चलने फिरनें मे असमर्थ हो जाती है और उनको आँख से दिखना भी बंद हो जाता है।
अपराधी को ज्यादा कुछ नही होता है बस लगभग 1 साल की जेल के बाद रिहा हो जाता है। लेकिन मां जी को तो पूरा जीवन ही कष्ट होता है। समय का पहिया घुमता है और पास पड़ोस की स्थिति और भी खराब हो रही होती है लड़ाई झगड़े बढ़ते ही जाते हैं। ये सब देखते हुये बस यही प्रतीत होता है कि समाज कितना गिर गया है किसी कि मात्र बेटियाँ  होने की सजा ये होती है कि बेटियों का रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है क्योंकि लोगों का क्या उन्हें तो किसी असहाय की जमीन पर, मकान पर कब्जा करनें के अतिरिक्त कुछ और दिखता ही नही है। और इसी के साथ एक आसाराम नामक व्यक्ति द्वारा जबरन माकान के सामने ही दुकान रख ली जाती है। इधर इस बेटी को अपनी माँ की सेवा के अतिरिक्त फुरसत ही नही होती कि कुछ वाद विवाद किया जाय। और उधर आसाराम का अतिक्रमण जारी रहता है जिसमें वो उस दुकान के क्षेत्रफल को मौका देखते हुये बढ़ाता जाता है।
इधर माँ की तबीयत हमेशा बिगड़ती ही रहती है। परन्तु सभी बच्चों की सेवा सुश्रुवा द्वारा स्थिति को सम्भालने का संघर्ष होता है। दिल्ली के प्रसिद्ध वेणु आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च जैसे अच्छे हास्पिटल से इलाज कराकर माता जी कि आंखो की ज्योति वापस लाने का एक असंभव सा प्रयास किया जाता है औेर बहुत सारी प्रार्थनाओं और डाक्टर के पूरे सहयोग से ये दुस्कर कार्य संभव हो जाता है और माताजी फिर से देख पानें में समर्थ हो जाती हैं।
परन्तु न्यूरो के अच्छे हास्पिटल से भी काफी इलाज के बाद भी कुछ सुधार नही हो पाया। माताजी अपने चोटिल शरीर के साथ पूरे आत्मशक्ति से लड़ी और लगभग 7 वर्षों के जटिल संघर्ष के बाद 90 वर्ष की उम्र में शरीर त्याग दिया।
काफी चौड़ा रास्ता होने के बाद भी रास्ते में मना करनें के बाद भी गिट्टी मौरंग डलवा दिया था और शोकाकुल परिवार को अर्थी भी निकालनें में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

🎋🌿🌾 *देवी माँ का नौवां स्वरूप- सिद्धिदात्री* 🌾🌿🎋

 🌿🌿🌾 *नौवां नवरात्रा* 🌾🌿🌿 🎊🎊🎉☀ *आओ  माता* ☀🎉🎊🎊 🎋🌿🌾 *देवी माँ का नौवां स्वरूप- सिद्धिदात्री* 🌾🌿🎋         👉 *शारदीय नवरात्र...